महाविद्यालय हमीरपुर ने तीसरी बार लगातार जीता हिमाचल प्रदेश अंतर-महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब |

0
7

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 
शिमला अक्टूबर, 2025 । राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, (कोटशेरा),चौड़ा मैदान, शिमला में 15 से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। रोमांच, जोश और प्रतिस्पर्धा से भरे तीन दिनों के इस आयोजन में प्रदेश के 44 कॉलेजों टीमों ने भाग लिया।

 

 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज लगातार प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और छात्रों को खेलों में नए अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जीत और हार खेल का अभिन्न अंग है परंतु किसी भी खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है |खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन आता है|

 

मुख्य अतिथि देव आनंद वर्मा, अध्यक्ष, एपीएमसी (शिमला एवं किन्नौर) समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे | उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “खेल केवल जीत-हार नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना सिखाते हैं।”
उन्होंने अपने बॉक्सिंग करियर को याद करते हुए बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीता था, परंतु उस समय सुविधाओं की कमी के कारण खेल को करियर के रूप में अपनाना कठिन था। उन्होंने कहा कि आज के युवा सौभाग्यशाली हैं कि हिमाचल सरकार ने खेलों के लिए आधुनिक सुविधाए उपलब्ध करवायी है।
मुख्य अतिथि देवानंद वर्मा ने खिलाड़ियों को ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

 

 

प्रतियोगिता का तीसरे स्थान का मुकाबला राजकीय महाविद्यालय संजौली और राजकीय महाविद्यालय नाहन के बीच हुआ, जिसमें संजौली कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की।

फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के बीच हुआ, जिसने दर्शकों को सांसें थमा देने वाले क्षण दिए |

पहले एकल मुकाबले में शिवांश (हमीरपुर) ने सूर्यांश (कोटशेरा) को 2-1 से हराकर हमीरपुर की टीम को बढ़त दिलाई।
दूसरे सिंगल्स मैच में करण शर्मा (कोटशेरा) ने आर्य मेहता (हमीरपुर) को सीधे सेटों में पराजित कर दोनों टीमों को बराबरी पर ला दिया|
डबल्स मुकाबले में सूर्यांश और अनमोल (कोटशेरा) को शिवांश और प्रणव (हमीरपुर) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और खेल के हर क्षण में पेलड़ा बदलता रहा , परंतु अंत में हमीरपुर में कोटशेरा को मात देकर फिर से हमीरपुर को बढ़त दी |

रिवर्स फाइनल मैच में अक्षय धीमान (हमीरपुर) ने अद्भुत वापसी करते हुए अनमोल कालिया (कोटशेरा) को पराजित किया, और इस तरह हमीरपुर महाविद्यालय की बैडमिंटन टीम ने श्रृंखला 3-1 से जीतकर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया!

 

 

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —
देवेंद्र कंवर (अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं एस.डी.ओ. बिजली),
डॉ. लोकेन्द्र (रॉकी) (एम.एस., डीडीयू),
डॉ. राजकुमार (प्राचार्य, आर.के.एम.वी. कोटला खुर्द( ऊना )एवं विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक),
डॉ. कामआईनी बिष्ट (प्राचार्य, जवाहरलाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय शिमला),
डॉ. सतीश शर्मा (वॉलीबॉल कोच),
बलवंत झौटा (उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन),
अरविंद टेगटा(एपीएमसी सदस्य),
शिप्रा सूद (शाखा प्रबंधक, इंडियन बैंक),
सुश्री सिम्पी वर्मा (जूनियर इंजीनियर, बिजली विभाग),
अभय लखनपाल (टेबल टेनिस कोच),पीटीए अध्यक्ष श्री कमल लोहिया ,उपाध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर महाविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर डाक्टर पी.डी. कौशल ,शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.राकेश शर्मा भी मौजूद रहे|

 

 

कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव डॉ. विनोद कुमार ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। साथी उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इंडियन बैंक, हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ, आकाश बुक्स, आर.डी. पब्लिकेशन, वीके ग्लोबल, प्रदीप पब्लिकेशन और न्यू ईरा गराफिक का भी हार्दिक धन्यवाद किया

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता महाविद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी एनएसएस और रेंजर रोवर के विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई|