ऑकलैंड हाउस स्कूल में स्पोर्ट्स डे का रंगारंग आयोजन

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज में जूनियर सेक्शन का वार्षिक स्पोर्ट्स डे को धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारारी वार्ड की काउंसलर मीना चौहान रहीं है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फॉर्म I एवं II के छात्रों द्वारा आकर्षक पी.टी. डिस्प्ले के साथ हुआ। इसके पश्चात तायक्वांडो, जिम्नास्टिक्स, योग, स्कूटी रश रैली, पाम-पाम पावरपफ और मिनी मैट मैराथन जैसी गतिविधियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों की ऊर्जा, उत्साह और सामूहिक भावना ने पूरे आयोजन में उत्सव का माहौल बनाए रखा।

प्रधानाचार्य रयूबेन टी. जॉन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि वे अनुशासन, धैर्य और सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं। मुख्य अतिथि मीना चौहान ने स्कूल के समग्र शैक्षणिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए छात्रों को शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में संतुलन बनाकर उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी और साथ ही स्कूल में बौद्धिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इसका प्रमाण हाल ही में आयोजित 3rd National School Teams Chess Championship 2025 में छात्रों का प्रदर्शन रहा। अंडर-18 श्रेणी में समर्थ गुप्ता ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि टीम बी ने राज्य स्तर पर सेकंड बोर्ड पुरस्कार और राष्ट्रीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर ने यह सिद्ध कर दिया कि ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।