आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रामपुर बुशहर। जिला के रामपुर बुशहर में प्रशासन के अधिकारियों ने एक सराहनीय पहल करते हुए स्कूली बच्चों के लिए अभियान शुरू किया है। इस अभियान के जरिए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने की राह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ‘सहयोग’ हमारा संघर्ष तुम्हारा नाम से अभियान चलाया गया है, जो स्कूलों में जाकर बच्चों को कैरियर काउंसलिंग के जरिए उन्हें सशक्त किया जा रहा है। इसके साथ-साथ ऑल माय संस अभियान
के तहत भी नशे से दूर रहने के युवाओं और स्कूली बच्चों को टिप्स दिए जा रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह अपने भविष्य को सही मार्गपर चलकर संवारा जा सकता है।
इस जागरूकता अभियान को रामपुर प्रशासन द्वारा विभिन्न स्कूलों में चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत रामपुर गर्ल्स
स्कूल से की गई गई। इस का ज्ञान रामपुर के विभिन्न दूर दराज स्कूलों तक अधिकारी पहुंचायेगे। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि सहयोग अभियान के तहत एक विशेष मुहिम चलाई गई है। हिमाचल सरकार का भी उद्देश्य है कि स्कूली छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की जाए। उसी तर्ज पर उन्होंने सहयोग कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। ताकि अपना भविष्य बेहतर बनाने के साथ स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके।
सीडीपीओ रामपुर अजय बदरेल ने बताया कि बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को ‘वो दिन ;योजना की भी जानकारी दी गई और किशोरियों को इस बारे विस्तार से
जागरूक किया गया।
गर्ल्ज स्कूल के प्रधानाचार्य ललित जिष्टू ने बताया कि वार्षिक एनएसएस शिविर के साथ साथ छात्राओं को भी जागरूक किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अलावा कैरियर काउंसलिंग सहयोग हमारा संघर्ष तुम्हारा के माध्यम से भी छात्राओं को जागरूक किया गया और नशा जो रामपुर आसपास तेजी से फ़ैल रहा है उस पर कैसे अंकुश लगाया जा सकता है इस पर भी चर्चा की गई।