गरीब परिवार की मदद को आगे आई समिति, 11,000 रुपये की दी सहायता राशि

0
23

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। सनातन सेवा समिति भालत (बड़सर), हमीरपुर ने चौकी मीनार के गांव कैंट निवासी केवल सिंह को उनकी बेटी रजनी की शादी के लिए 11,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की है। रजनी की शादी आगामी 25 सितंबर को होनी है, और परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति और केवल सिंह की गंभीर बीमारी को देखते हुए समिति ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए यह सहयोग किया। समिति के प्रधान विजय कुमार ने स्वयं केवल सिंह के घर जाकर चेक सौंपा और कहा कि यह सहायता समिति के सदस्यों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान समिति के उप प्रधान पुनीत कुमार, सचिव पंकज कुमार खन्ना और सदस्य विनोद भारद्वाज ने बताया कि सनातन सेवा समिति भालत नियमित रूप से जरूरतमंद परिवारों की मदद करती है। इस समिति की प्राथमिकता बच्चियों की शादी, जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई और बीमार व्यक्तियों के उपचार जैसे सामाजिक कार्य हैं। केवल सिंह इस समय आईजीएमसी शिमला में इलाजरत हैं और समिति ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया है।