त्यूणी में 3दिन से संचार सेवा ठप

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

विकासनगर। बीएसएनएल की लचर संचार सेवाओं के चलते सीमांत तहसील क्षेत्र में तीन दिनों से संचार सेवा ठप पड़ी हुई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। क्षेत्र में लगे करीब छह मोबाइल टावर शोपीस बने हुए हैं।

स्थानीय उपभोक्ता अर्जुन सिंह रावत, कलम सिंह, प्रताप सिंह, प्रमोद, भगत सिंह, चंद्र सिंह, कान सिंह, जगत सिंह, मेजर सिंह, चंदन सिंह, कुंदन सिंह, जगवीर सिंह, दीवान सिंह, बलवंत ने बताया कि लोखंडी, चिल्हाड़, कथियान, त्यूणी, हनोल, सैंज, तराणू में लगे मोबाइल टावर में तीन दिन से तकनीकी खराबी आई हुई है। जिसके चलते निमगा, केराड़, शूनीर, किस्तूड़, नायली, डांडी, शौधार, सारनी, बाणाधार, चिल्हाड़, अगेड़ी आदि गांवों की संचार सेवा ठप हो गई है। लोगों के घर में मोबाइल भी शोपीस बनकर रह गए हैं।

देश भर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच ग्रामीण घर से दूर रहने वाले अपने परिजनों का हालचाल भी नहीं ले पा रहे हैं। गांव में किसी के बीमार पड़ने पर आपातकालीन वाहन को सूचना देना भी मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएनएल की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उधर, बीएसएनएल के डीईटी एलएस नेगी ने बताया कि कनेक्टिविटी फॉल्ट आने से संचार सेवा बाधित हुई, जिसे सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।