आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन (परवाणू): चार मंजिला भवन के गिरने से हुई दो लोगों की मौत के साथ-साथ उस भवन के साथ लगते भवनों का भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ। जिसकी शिकायत भवन मालिकों ने पुलिस थाना परवाणू में दर्ज करवाई तथा मुआवजे की मांग की है, इनमे इंडो स्विफ्ट, राहुल बेकरी, प्रीमियर एलेक्ट्रोप्लेटिंग व दलजीत एलेक्ट्रोप्लेटिंग शामिल हैं। गौर हो कि 23 नवंबर मंगलवार के दिन परवाणू के सेक्टर दो में चार मंज़िला भवन ढह गया, जिसमें 5 लोग उसकी जद में आए, जिनमें से दो की मौत हो गई व 3 अन्य सुरक्षित बच गए।
इस मामले में भवन मालिक के साथ ठेकेदार के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा संपर्क करने पर ठेकेदार का नंबर बंद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व इस भवन में आग लगने से भवन का काफी नुकसान हुआ था जिसके बाद इसकी मरम्मत करवाई गई। मरम्मत के बाद काफी समय से यह बिल्डिंग खाली पड़ी रही जिसे हाल ही में परवाणू के कारोबारी विनय सिंगला द्वारा ख़रीदा गया था तथा इसमें बदलाव हेतु जेसीबी द्वारा ठेकेदार विनोद अग्निहोत्री द्वारा खुदाई करवाई गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा भवन के पुराने मालिक समीर मिश्रा, अनूप शर्मा, दिनेश शर्मा, राकेश चंद्र वैद व ठेकेदार केवल पासी को भी पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए सन्देश भेजा गया है। भवन गिरने के कारण जहाँ अन्य भवनों का नुकसान हुआ है वहीँ उन उद्योगों के कारोबार पर भी इससे काफी असर पड़ा है। भवन मालिकों ने मांग की है कि उनका मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए ताकि वह फिर से अपने काम को चला सकें।
पुलिस की जांच जारी
डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि बिल्डिंग के सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजे गए हैं, भवन मालिक से भी पूछताछ की है। भवन मालिक का कहना है कि उसने यह बिल्डिंग कुछ ही महीने पहले ली है उसे इस बिल्डिंग के बारे में पिछली कोई जानकारी नहीं है।
इस मामले में ठेकेदार विनोद अग्निहोत्री को भी संपर्क किया गया था परन्तु एक बार संपर्क होने के बाद उसका नंबर बंद आ रहा है। उसके अतिरिक्त इस भवन के पुराने मालिकों को भी जाँच के लिए संपर्क किया गया है। भवन के गिरने से अन्य भवनों के नुकसान की शिकायत भी दर्ज की गई है, जिसकी जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।