अक्रा में राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन सम्पन्न होने के पश्चात आगामी यात्रा के लिए स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुँचे विधान सभा अध्यक्ष 

भारत की सभी राज्य विधान सभाओं के पीठासीन अधिकारियों ने भी लिया इस सम्मेलन में भाग 

0
7
अक्रा में राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन सम्पन्न होने के पश्चात आगामी यात्रा के लिए स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुँचे विधान सभा अध्यक्ष ।
अक्रा में राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन सम्पन्न होने के पश्चात आगामी यात्रा के लिए स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुँचे विधान सभा अध्यक्ष ।

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

शिमला।  घानी की राजधानी अक्रा के कन्वेशन सैंटर में आयोजित 66वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन का गत सायं समापन हो गया है। गौरतलब है कि  यह सम्मेलन 2 से 6 अक्तूबर, 2023 तक आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में राष्ट्रमण्डल में शामिल सभी देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत की सभी राज्य विधान सभाओं के पीठासीन अधिकारियों ने भी इस सम्मेलन  में भाग लिया ।

 

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां  ने सम्मेलन में “लिंग कोटा – अंत का एक साधन” विषय पर अपना सम्बोधन दिया तथा अक्रा कन्वेशन  सेंटर में आयोजित सी0 पी0 ए0 महासभा की  बैठक में भी भाग लिया । सम्मेलन के दौरान कुलदीप सिंह पठानियां ने जहाँ रिपब्लिक ऑफ घाना के राष्ट्रपति नाना आडो दानिका अकूफो से शिष्टाचार भेट की वहीं पार्लियामेंट ऑफ घाना के स्पीकर अलबन किंग्सफोर्ड सुमाना बेगबिन के साथ मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की तथा हिमाचल प्रदेश विधान सभा की ई-विधान प्रणाली, ई- निर्वाचन प्रबन्धन तथा विधान सभा की कार्यप्रणाली तथा क्रिया-कलापों  बारे गहन चर्चा की।

 

यह भी पढ़े:- विजीलैंस ब्यूरो ने पकड़ा मेडिकल अफ़सर और अस्पताल का वार्ड अटेंडेंट 10,000 रुपए की रिश्वत लेते 

 

 पठानियां ने सम्मेलन में आयोजकों का धन्यवाद किया तथा कहा कि यह सम्मेलन एक ज्ञानवर्धक सम्मेलन था जहाँ अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर सभी को अपने –अपने विचार व्यक्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ वहीं यह सीखने का एक सर्वोतम अवसर था। इस तरह के सम्मेलन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्बन्धों  को मजबूती प्रदान करते हैं तथा विश्व में शांति तथा एकता  का मार्ग प्रशस्त  करते हैं।

 सम्मेलन उपरान्त विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां आगामी दौरे हेतु स्पेन तथा स्विटजरलैंड देशों के प्रवास पर रहेंगे। पठानियां स्पेन की राजधानी मैड्रिड, बार्सिलोना तथा स्विटजरलैंड के खूबसूरत शहर ल्यूर्सन तथा ज्यूरिख के अध्ययन प्रवास पर रहेंगे। कुलदीप सिंह पठानियां 16 अक्तूबर, 2023 को इस्तांबुल से दिल्ली लौटकर स्वदेश वापसी करेंगे।