च्वाई पटवार घर की स्थिति दयनीय, लोगों को आनी मुख्यालय जाकर करवाने पड़ रहे काम-काज

0
6

दीवान राजा

कुल्लू। जिला कुल्लू में आउटर सिराज़ के  ग्राम पंचायत च्वाई में स्तिथ पटवारी भवन की स्थिति दयनीय है । आलम यह है कि भवन की खिड़की, दरवाजा टूटकर बार आ चुका है। इसके बाद भी मरम्मत लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अव्यवस्था का आलम यह है कि चारों तरफ उगी घास और फैली हुई गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है ।

राजस्व विभाग द्वारा लोगों की सहुलियत के लिए जगह जगह पटवार घर खोले गए हैं ताकि लोगों की राजस्व संबंधी व अन्य विभागीय काम को स्थानीय स्तर पर आसानी से निपटाया जा सके , लेकिन च्वाई में जहां कार्यालय तो है, लेकिन पटवारी नहीं है  इस कार्यालय का पट पिछले तीन-चार सालों से नहीं खुला है।
 मरम्मत की जरूरत…..
भवन की स्थिति ऐसी है कि यहां न तो यहं पटवारी के बैठने की कोई व्यवस्था है और न ही किसान बागवानों के लिए  इसके चलते भवन विरान पड़ हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। पटवार भवन में सुधार की आवश्यकता है। ताकि किसानों का सारा काम पटवारी अपने भवन में ही बैठकर निपटा सके। भवन की स्थित खराब होने के कारण वर्तमान में पटवारी आनी मुख्यालय में बैठकर किसानों का काम कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग कि है कि इस भवन की स्थिति को जल्द सुधारा जाए और पटवारी को यहीं पर बिठाया जाए ।
 चक्कर काट रहे किसान……
 सर्कल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चवाई,शिल्ली,बखनाओ,देऊठी के लोगों को राजस्व, बंटवारा, सीमांकन संबंधी व प्रमाण पत्रों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए रोजाना 15-20 किमी दूर आनी मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे न केवल आने जाने में खर्च अधिक होता है। बल्कि समय भी लगता है। एक काम के लिए पूरा दिन का समय लग जाता है। इसके चलते किसान काफी परेशान हो चुके है।
क्या कहते हैं तहसीलदार …….
तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने बताया कि चवाई पटवार घर का सारा रिकॉर्ड आनी के लिए तबदील किया गया है । किसान-बागवानों के सभी अन्य कार्य भी आनी मुख्यालय में ही हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसे डिस्मेंटल करके नए भवन का निर्माण का मामला उच्च अधिकारियों जो भेजा गया है । जल्द मंजूरी मिलते ही यहां एक नया भवन बनकर तैयार होगा ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े ।