राहुल गांधी की याचिका खारिज होने पर भड़की कांग्रेस, शिमला में किया प्रदर्शन

कांग्रेस
कांग्रेस
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका को गुजरात  हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया और दो साल की सजा को बरकरार रखा है।  जिसके बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे है और  बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। राजधानी शिमला में भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और  राहुल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की ओर   सुप्रीम कोर्ट के जाने की बात कही।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र बुशेहरी ने कहा कि 2019 मामले में गुजरात की  अदालत में मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई थी ओर इसके खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की है लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज की है और अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाए।
Protest by HPCC at Shimla
Protest by HPCC at Shimla

उन्होंने कहा कि निचली अदालत द्वारा फैसला आने के बाद ही लोकसभा के स्पीकर द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया था जो कि दुर्भाग्यपूर्ण था यह लोकतंत्र की हत्या है और पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन हुए और राहुल गांधी के साथ आज पूरा देश और कांग्रेस खड़ी है । उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई के द्वारा विपक्षी नेताओं को डराने का काम कर रही है और 2024 के लोकसभा के चुनावों को देखते हुए यह मामले बनाए जा रहे हैं इन सब के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है।

Ads