आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा , जिला महासचिव राजेश वर्मा, रुपेश कंवर, उपाध्यक्ष सुरेश नाकटा चंद्रशेखर शर्मा रमेश शर्मा श्रीकांत शर्मा आदि जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के सभी कांग्रेस जनों द्वारा ठियोग ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वह वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी सदस्य कैप्टन नाथू राम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना प्रकट की है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि कैप्टन नाथूराम की निधन की खबर दुखद है। उन्होंने कहा है कि कैप्टन नाथूराम के निधन से जिला कांग्रेस ने अपना वरिष्ठ नेता व् ठियोग में कांग्रेस ने अपना एक कर्मठ नेता खो दिया, जिसकी कमी कभी पूरी नही की जा सकेगी। उन्होंने ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना की, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की ।।