आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष शहरी खलीनी वार्ड के नगर निगम चुनाव प्रभारी अरुण शर्मा की अध्यक्षता में खलीनी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में वार्ड के कई लोग भी उपस्थित थे।
वार्ड अध्यक्ष प्रेम लाल ठाकुर ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड की प्रचार कमेटी का गठन किया गया व बूथ के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं को जिमदारियां भी दी गई। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में पार्टी के लोगों की सुविधा के लिए दो कार्यालय भी स्थापित किये गया जो तुरंत प्रभाव से प्रभावी हो गए हैं।
यह भी पढ़े:- इस दिन जाएगी सांसद प्रतिभा सिंह जिला किन्नौर के एक दिवसीय दौरे पर,केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं की करेंगी समीक्षा
बैठक में निर्दलीय उम्मीदवार हीरा लाल चौहान के कांग्रेस प्रत्याशी चमन प्रकाश के सर्मथन में चुनाव मैदान से हटने का स्वागत करते हुए पार्टी ने उनका आभार भी व्यक्त किया।
बैठक में खलीनी वार्ड के प्रत्याशी चमन प्रकाश,पूर्व पार्षद प्रवीण भारद्वाज, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहरी जीत राम पवंर,ज्ञान चंद शर्मा शास्त्री,पी एन कौंडल,नरेंद्र, बाला कुठियाला, आई एस जिस्टू,राज कश्यप,संदीप वर्मा,जितेंद्र ठाकुर,केवल राम सिधौली,टीना पांडे,लता ठाकुर,मीरा वर्मा,पूर्णिमा भारद्वाज,शशि,सतपाल सहित पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।