गाली देने वाली पार्टी बनी कांग्रेस, देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी : बिंदल

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी व उसके शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आज गंभीर कुंठा और राजनीतिक हताशा का शिकार हो चुकी है और जो पार्टी कभी देश में 400 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में काबिज रही, आज वह कई राज्यों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है। यही बौखलाहट कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने और देश के बाहर भी भारत की छवि को धूमिल करने के लिए मजबूर कर रही है।

इस दौरान डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रवृत्ति बन चुकी है चुनाव परिणामों के अनुसार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करना है। और “जब कांग्रेस की सरकार बनती है, तब चुनाव आयोग निष्पक्ष होता है और जब नहीं बनती, तो वही आयोग राहुल गांधी को पक्षपाती नजर आता है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल भारत के, बल्कि विश्व मंच के प्रतिष्ठित नेता हैं। ऐसे नेता के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग और उनकी माता पर की गई टिप्पणियां राहुल गांधी और उनके समर्थकों की मानसिकता को दर्शाती हैं, जिसे देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि, “देश की संपदा और संसाधनों का दोहन कर घुसपैठिये अगर वोट डालें और नैरेटिव तय करें, तो यह राष्ट्रहित के विरुद्ध है, कांग्रेस पार्टी का इन घुसपैठियों के साथ खड़ा होना उसे पूरी तरह बेनकाब कर रहा है।”

इसी के साथ बिहार में कांग्रेस द्वारा गढ़े जा रहे चुनावी नैरेटिव पर टिप्पणी करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि “यह केवल राजनीतिक खीझ को मिटाने का प्रयास है। ‘खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे’ वाली कहावत कांग्रेस पर सटीक बैठती है, बिहार में कांग्रेस एक बार फिर चौतरफा पराजय की ओर अग्रसर है। डॉ. बिंदल ने अंत में कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के विश्वास और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने विकास यात्रा को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं, जबकि कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।