कांग्रेस 70 साल से समाज को तोड़ने का काम कर रही है: अविनाश राय खन्ना

शिमला: भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कसौली में आयोजित भाजपा हिमाचल प्रदेश की अनुसूचित जाति मोर्चे में पहुंचे. वहां प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस ने भारत रतन नहीं दिया वह नहीं चाहते थे की डॉक्टर अंबेडकर को भारत रतन मिले.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज को अलग करने का जो बीज डाला है उसे नष्ट करने का बड़ा प्रयास भाजपा द्वारा किया गया, 70 सालों में समाज को तोड़ने के अनेकों प्रयास हुए पर जोड़ने का प्रयास भाजपा द्वारा किया गया. हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 17 विधानसभा सीटें हैं जिसमें से 13 पर भाजपा का कब्जा है और आने वाले 2022 के चुनाव में 17 की 17 सीटें भाजपा की जीत होंगी.
उन्होंने कहा की कांग्रेस ने केवल वोट बैंक आधारित राजनीति की है पर भाजपा ने ऐसा नहीं किया सामाजिक समरसता को लेकर भाजपा ने अनेकों कदम उठाए हैं. भाजपा ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को अनुसूचित जाति वर्ग से बनाया है, भाजपा ने इस वर्ग का हमेशा मान बढ़ाया है.
भाजपा प्रभारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहब की जन्मस्थली पर स्मारक बनाया, लंदन में उस भवन को भी स्मारक बनाया गया जिसमें रहकर बाबा साहब लंदन में पड़े थेऔर जहां जहां बाबासाहेब रहे उन स्थलों को तीर्थ बनाया गया. साथ ही हमें हिमाचल में मिथकों को तोड़ना है और 2022 में एक बार फिर भाजपा की सरकार को बनाना है और यही नहीं 2027 में भी हम भाजपा की सरकार हिमाचल प्रदेश में बनाएंगे .उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने अनेकों जन कल्याण की योजनाएं हिमाचल प्रदेश में शुरू की है हम सम्मान के साथ सर उठाकर वोट मांगने जा सकते हैं.
Attachments area
Ads