आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सराज। जिला मंडी के अंतर्गत आने वाली सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी में सराज कांग्रेस के नेता एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश रेड्डी ने छतरी क्षेत्र के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनी और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इस मौके पर जल शक्ति विभाग के एसडीओ और पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ और जेई मौजूद रहे।
जगदीश रेडी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए और लोगों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।जगदीश रेड्डी ने कहा कि छतरी क्षेत्र के साथ उनका बेहद करीबी नाता है और वह हर समय जनता के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने में तत्पर रहेंगे।