शिमला: प्रदेश में चुनावी माहौल काफी पहले से बनना शुरू हो गया है और अब इसी क्रम में पार्टियां भी चुनावों को लेकर कमर कस रही है। प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के अंदर लगातार विभिन्न बदलाव और जोड़-तोड़ देखे जा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस में भी प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सूचना जारी करते हुए 12 जुलाई को दो राज्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आब्जर्वर नियुक्त किए हैं गुजरात की बात करें तो यहां पर अशोक गहलोत को सीनियर ऑब्जर्वर्स नियुक्त किया गया है और उनके अलावा सहयोग करने के लिए टीएस सिंह देव और मिलिंद देवरा को ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है वहीं अगर बात हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां पर भी पार्टी की ओर से नियुक्त कर दिए गए हैं।
प्रदेश में चुनाव इस साल के अंत तक हो जाने हैं ऐसे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल प्रदेश में सूचना जारी करते हुए भूपेश बघेल को प्रदेश के आगामी चुनावों के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है तो वही राजस्थान के चर्चित कांग्रेस नेता सचिन पायलट को प्रदेश में ऑब्जर्वर की भूमिका अदा करने का दायित्व दिया गया है इसके अलावा प्रदेश में प्रताप सिंह बाजवा भी और जानवर के तौर पर पार्टी के लिए काम करेंगे।