कहा… यह लोकतंत्र का अपमान ही नही, बल्कि संसद की मर्यादाओं को भी किया जा रहा तार तार
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अडानी के भ्रष्टाचार विरोध में सभी ब्लॉकों में एसबीआई व एलआईसी के आगे धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अडानी को देश को लूटने की आजादी दे रखी है,यही बजह है कि संसद के अंदर या बाहर भी अडानी के किसी भी मसले पर कोई भी स्पष्टीकरण तक नही दिया जा रहा है। उनका कहना है कि अडानी की बजह से आज देश के बैंकों,एसबीआई ,एलआईसी का करोड़ो रूपये डूब गया है।
शिमला में आज एसबीआई की मुख्य शाखा के आगे धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व अडानी के खिलाफ जबरदस्त नारे बाजी की।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
शिमला में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के साथ खिलवाड़ नही होने देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक मित्र कारोबारी को जिस प्रकार देश को लूटने की खुली छूट दे रखी है,उसे कांग्रेस सफल नही होने देगी। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने जब इस बारे सवाल किया तो प्रधानमंत्री ने इस पर खामोशी ओढ़ ली,यहां तक कि सरकार के इशारे पर इन प्रश्नों को उन्हें सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का अपमान ही नही संसद की मर्यादाओं को भी तार तार किया जा रहा हैं।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आंनद कौशल,सचिव राजेश वर्मा,नीरज बक्शी,जीतराम पवंर,जैनी प्रेम,ऊमा वर्मा,कृष्णा जरयाल,प्रभा वर्मा,कमलेश शर्मा,अमित सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे