आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला! हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी सैन राम नेगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लीलोठिया की अनुशंसा पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमित नन्दा ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है, जिसमें डॉक्टर देवेंद्र कश्यप को उपाध्यक्ष, पदमा कोंग व समक्ष सिद्धू को समन्वयक, अरविंद धीमान, मिल्की राम, जितेंद्र सूर्य, रविकांत वसी व रमेश कोंडल को संयोजक और चुन्नीलाल कश्यप व दीपक तंवर को सोशल मीडिया समन्यवयक नियुक्त किया है|
यह भी पढ़े:-हिमाचल टैट नबंवर 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित, टीजीटी नान मैडिकल में रहा सबसे कम
इसके साथ ही कांगड़ा तथा मंडी जिले को संगठनात्मक जिलों में बांट करके मंडी जिले से करम चंद भाटिया व सुंदरनगर जिले से एडवोकेट रमेश चंद कपूर, और नूरपुर जिले से रघुवीर सिंह भाटिया एवं पालमपुर जिले से एडवोकेट राज कपुर को ज़िले की जिम्मेदारी दी गई है| चंबा और ऊना जिलों के अध्यक्षों को बदल कर चंबा से त्रिलोक सिंह व ऊना से तरसेम सोहता को बनाया है | लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संसदीय स्तर पर लोकसभा समन्यवयक, जिला स्तर पर प्रभारी तथा विधानसभा पर्यवेक्षको की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी|