आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर 21और 28 अगस्त को आठ दिवसीय दौरे पर रामपुर व किन्नौर,कुल्लू जिलों के दौरे पर जाएंगे।इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिलेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिब हरि कृष्ण हिमराल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष 21 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे शिमला से रामपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।12 बजे नारकंडा में ठियोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद दोपहर 3.30 बजे रामपुर में कांग्रेस विधायक नन्द लाल व कांग्रेस ब्लॉक द्वारा उनका यहां नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।इसके बाद रामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे।इस दिन इनका रात्रि विश्राम रामपुर ही रहेगा।
22 अगस्त शनिवार को राठौर सुबह प्रातः 8.30 बजे रामपुर से चौरा के लिए रवाना होंगे।चौरा पहुंचने पर किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी व किन्नौर कांग्रेस ब्लॉक द्वारा उनका यहां नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।इसके बाद रिकांगपिओ में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद एक जन रैली को संबोधित करेंगे।इस दिन इनका रात्रि विश्राम सांगला में रहेगा।
23 अगस्त को छिटकूट में एक पब्लिक रैली करने के बाद रात्रि विश्राम के लिए रामपुर आएंगे।
24 अगस्त को प्रातः8 बजे रामपुर से बंजार के लिए रवाना होंगे।यहां एक जनसभा के बाद 4 बजे कुल्लू में जनसभा को संबोधित करेंगे।रात्रि विश्राम मनाली रहेगा।
25 अगस्त को सुबह 8 बजे मनाली से केलांग के लिए रवाना होंगे।12.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करने के बाद लाहुल स्पीति जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करेंगे।रात्रि विश्राम केलांग रहेगा।
26 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद मनाली लौट आएंगे।
27 अगस्त को मनाली में एक जनसभा के बाद मनाली विधानसभा चुनाव क्षेत्र का दौरा करेंगे।इस दिन रात्रि विश्राम मनाली ही रहेगा।
28 अगस्त को कुलदीप सिंह राठौर सुबह मनाली से शिमला लौट आएंगे।