आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आगे आने के लिए कहा है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल शर्मा की अगुवाई में डीएसपी रामपुर शिवानी महला आईपीएस से भी मिला। उन्होंने बताया की कांग्रेस का हर विंग और पार्टी से जुड़े
पंचायत प्रतिनिधि भी मादक द्रव्यों को रोकने में पुलिस की हर सम्भव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा हालाँकि कांग्रेस सरकार के आने के बाद चिट्टा पर काफी अंकुश लगा है। लेकिन इस की जड़ो को आसानी से उखाड़ना सम्भव
नहीं।
यह भी पढ़े:- जिला प्रशासन ने बढ़ती गर्मी को लेकर जारी की एडवाजरी
उधर डीएसपी रामपुर शिवानी महला ने भी बताया पुलिस सक्रियता से काम कर रही है। मादक द्रव्यों की खपत को रोकने का प्रयास हो रहा है इस के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तभी नशे की सप्लाई बंद होगी। उन्होंने बताया की गोवा राज्य की तर्ज पर पुलिस को ड्रग एवं अन्य नशो की पहचान के लिए सलाइवा टेस्ट किट उपलब्ध होनी चाहिए। इस के लिए वे उच्च अधिकारियों को पत्र लिख रही है ताकि ड्रग सेवन करने वालों की पहचान हो सके।
अतुल शर्मा कांग्रेस जिला शिमला अध्यक्ष ने बताया चिट्टे के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया है उस के लिए बधाई देते है। इस नशे को गाँव गांव से रोकने के लिए हम सब का भी दायित्व है। इस में कांग्रेस के सभी लोग आगे आ रहे है। इसके अलावा कुछ अन्य वारदाते भी हुई है उन पर भी रोक लगे इसे लेकर डीजीपी से मिले।
डीएसपी रामपुर शिवानी महला आईपीएस ने बताया पुलिस की टीमें मिलकर समूचे इलाके में सजग है। उनका प्रयास है की ड्रग की खपत को रोका जाये तभी सप्लाई पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया पुलिस के उच्च अधिकारियों को पत्र लिख कर गोवा की तर्ज पर सलाइवा टेस्ट किट पुलिस को मुहया करवाने का भी निवेदन किया जायेगा। ताकि ड्रग प्रयुक्त कर्ताओं की पहचान करने में आसानी हो।