आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने उत्तर प्रदेश में एक महिला के साथ हुई बर्बरता पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि योगी सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के शासन में महिलाओं के साथ ऐसे घोर अपराध से आज पूरा देश शर्मसार हो गया है।
चंदेल ने आज यहां कहा कि हाथरस में एक बेटी के साथ ऐसा घोर पाप और बर्बरता से देश ही नही पूरा समाज शर्मसार हुआ है। उन्होंने अपराधियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज के चलते हर रोज महिलाओं पर अत्याचार हो रहें है जो देश की कानून व्यवस्था की पूरी पोल खोलता है।
उन्होंने कहा कि देश में जिस भी बेटियांे के साथ इस तरह की घटना घट रही हैं उनके साथ न्याय होना चाहिए और दोषियांे को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए और भाजपा सरकार के राज में हर रोज देश व प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहें हंै। जैनव चंदेल ने कहा दरिंदों ने जिस तरह इस बेटी को यातनाएं दी वो मानवता को शर्मसार करने वाली और क्रूरता की पराकाष्ठा हैं। आधी रात को बिना परिवार की सहमति के पीड़िता का दाह-संस्कार करना और भी निंदनीय और अमानवीय हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ जुमला बनकर रह गया है। बेटी सिर्फ बेटी होती है चाहे वो किसी की भी क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि हम हाथरस की इस बेटी को न्याय दिलाने के साथ-साथ देश की उन सभी बेटियों के लिए न्याय की मांग करते है जो न्याय की उम्मीद लेकर जिन्दगी की जंग हार गई और उनका परिवार आज भी न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हंै। हम तरह के सभी मामलों की सुनवाई फास्ट टैªक कोर्ट में चलाने की व दोषियों को फांसी देने की मांग करते हैं। जैनब चंदेल ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उनके साथ हुए अन्याय की पूरी लड़ाई लड़ेगी।