साथ ही नशे का कारोबार करने वालों को पकड़ने में भी करेंगी पुलिस की मदद
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस अभियान शुरू करने जा रही है युवा कांग्रेस द्वारा शिमला शहर में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी और स्कूल कॉलेजों में जाकर जहां युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगी वहीं अभिभावकों को भी नशे के बारे में बताएगी यही नहीं युवा कांग्रेस नशे का कारोबार करने वालों को पकड़ने में पुलिस की मदद करेगी।
शिमला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के उपाध्यक्ष आर्यमन सिंह ने युवा पीढ़ी आज के समय में नशे के दलदल में फंसती जा रही है खासकर युवा चिट्टे नशा कर रहे हैं जिसके खिलाफ युवा कांग्रेस शिमला शहर में अभियान शुरू करने जा रही है और युवाओं को नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक करने के साथ ही नशा बेचने वालों को पकड़ने की कोशिश भी करेगी। इसको लेकर जल्द शिमला एचपी के साथ बैठक भी की जाएगी और शहर में नशा बेचने वालों को पकड़ आने में युवा कांग्रेस पुलिस की मदद करेगी इसके अलावा नशा बेचने वालों को बेनकाब करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन भी किए जाएंगे उन्होंने कहा कि इस अभियान में नशे के खिलाफ काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा रिहैबिलिटेशन सेंटर भी साथ मे जुड़े है।
उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त मैं जाने वाले युवाओ को उनके परिजन इस नशे के दलदल से बाहर लाने में भी झिझक रहे हैं उसको लेकर भी परिजनों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि जो युवा इस दलदल में फंस चुके हैं उन्हें बाहर निकाला जाएगा।