आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऐतिहासिक रिज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार वर्तमान में 6.71 लाख पात्र वरिष्ठ नागरिकों को बिना आय सीमा के प्रति माह 1000 से 1700 रुपये तक की पेंशन प्रदान कर रही है। 60 से 69 वर्ष के पुरुषों को 1000 रुपये, महिलाओं को 1500 रुपये और 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 1700 रुपये पेंशन मिल रही है और साथ ही, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि के तहत 2.37 लाख महिलाओं को भी 1500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जा रही है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में 100 करोड़ रुपये की लागत से ‘सुख आश्रय परिसर’ निर्माण का भी उल्लेख किया, जहां वृद्धजनों को घर जैसा माहौल मिलेगा और साथ ही स्वास्थ्य जांच के लिए ‘रोगी मित्र योजना’ प्रारंभ करने की योजना है। सुक्खू ने कहा कि सामाजिक कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा देते हुए उनकी देखभाल, शिक्षा और आर्थिक सहायता पर विशेष ध्यान दिया है, बच्चों को 4000 रुपये प्रति माह पॉकेट मनी तथा पूरी पढ़ाई की लागत सरकार वहन कर रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षा में 21वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गया है। सरकार 100 स्कूलों को सीबीएसई आधारित बनाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के तहत मेडिकल कॉलेजों को आधुनिक मशीनों से लैस किया जा रहा है। रोबोटिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं अब सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध हैं। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के रैंप वॉक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया, मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया, इस कार्यक्रम में विधायक, महापौर, अधिकारी एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।