हिमाचल की बहु-प्रतीक्षित अटल टनल रोहतांग का निर्माण कार्य पूरा,  सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री ने अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की

टनल से कृषि, पर्यटन और बागवानी क्षेत्रों के लिए नये अवसर सृजित होंगे

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जो इंजिनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है और राष्ट्र के लिए एक उपहार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्तूबर को इस टनल के लोकार्पण समारोह के लिए लाहौल आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस आयोजन की सफलता के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की।

जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग सामरिक दृष्टि से राष्ट्र के लिए एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है, यह लाहौल-स्पीति और चम्बा जिला के पांगी क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को और अधिक सुदृढ़ बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। इस टनल से कृषि, पर्यटन और बागवानी क्षेत्रों के लिए नये अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर तीन बड़े आयोजन किए जाएंगे। इन आयोजनों में लाहौल-स्पीति के सिस्सू में जनसभा, अटल टनल के दक्षिण छोर में बीआरओ का समारोह तथा कुल्लू जिले के सोलंग में जनसभा शामिल है। उन्होंने होर्डिंग को इस तरह लगाने के निर्देश दिए कि वह क्षेत्र की सुंदरता में बाधा न बने। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए अधिकारियों से विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के सभी आवश्यक प्रबन्ध करने और आने वाले गणमान्य, मंत्रियों, मीडिया कर्मियों आदि की सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश भी दिए। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने लाहौल-स्पीति के सिस्सू व अटल टनल के उत्तरी छोर में बीआरओ के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने सिस्सू में जनसभा स्थल और अटल टनल रोहतांग के उत्तर व दक्षिण छोर, सासे हेलीपैड और सोलंग नाला में जनसभा स्थल का भी दौरा किया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकण्डा, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, उपायुक्त श्रृचा वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।