आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान 15 सितंबर तक करने की अंतिम तिथि दी गई है। इस दौरान सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि जो उपभोक्ता अभी तक अपने बिल का भुगतान नहीं कर पाए हैं, वे निर्धारित तिथि तक कार्यालय में या ऑनलाइन माध्यम से बिल जमा कर सकते हैं।
इसी तरह उन्होंने चेतावनी दी है कि 15 सितंबर के बाद बकाया बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिए जाएंगे और सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से समय पर भुगतान कर सहयोग करने की अपील की है।