आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के राशन डिपो से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को 15 अगस्त तक ई-केवाईसी करवानी होगी। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पूर्ण चंद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के तहत राशनकार्डों को आधार से जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़े:- सुन्नी: HDFC बैंक के ATM से 70 हजार रुपए उड़ा ले गए चोर, गिरफ्तार
जिले में 2,03,021 राशन कार्ड हैं। इनमें 7,54,188 लोगों को डिपुओं से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। विभाग का कहना है कि अब तक 3,96,298 उपभोक्ताओं ने ईकेवाईसी करवा दी है। वहीं 3,58,247 लोगों को किसी भी डिपो में आकर करवाने को कहा है।
विभाग का कहना है कि जो लोग पढ़ाई या रोजगार के चलते अपने घर या गांव से दूर हैं वह प्रदेश में अपने नजदीकी स्थान पर स्थित उचित मूल्य की दुकान या घर वापसी पर अपनी उचित मूल्य की दुकान पर ई केवाईसी करवा सकते हैंं। वहीं जिनकी ई केवाईसी नहीं हो रही है उनके अभिभावक नजदीकी आधार कार्ड केंद्र में अपनी बायोमैट्रिक अपडेट करवाएं तथा 1967 पर संपर्क करें।