आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। किरतपुर साहिब से मंडी राष्ट्रीय मार्ग 21 का 2 दिन सर्वेक्षण करने के बाद बीते शुक्रवार को स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ के एल शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष वर्षा ऋतु के समय सुंदर नगरए हरा बाग में बहुत बड़ी आरसीसी की ब्रैरेस्ट दीवार साइक्रोमीटर खिसक गई थी। जिसका तकनीकी कारण राष्ट्रीय मार्ग विभाग द्वारा पहाड़ी का खिसकना बताया था । डा के एल शर्मा ने बताया कि जैसा कि हमें स्थिति देखकर तकनीकी कारण कुछ और ही लग रहा है।
गांव मोडा से लेकर कैंची मोड तक कई ब्रैरेस्ट दीवारें लगाई गई है जो कभी भी गिर सकतीं हैं। क्योंकि यह दीवारें वर्तमान रोड के तल से कई फीट ऊपर से ही लगाई गई हैं जिसके कारण वह कभी भी गिर सकती हैं । उन्होंने कहा कि ठेकेदार गलत ढंग से काम करके राष्ट्र की सम्पत्ति का नुक्सान कर रहे । यही नहीं चार रास्ता सड़क बनाने के लिए बहुत सीधी कटिंग की गई है जिसमें स्थाानीय लोगों की जमीन वर्षा ऋतु के कारण खिसक रही है जिससे स्थानीय लोगों का बहुत भारी नुकसान हो रहा है।
अतः स्वाभिमान पार्टी से मांग की हैं कि स्थानीय लोगों की जमीन के नुकसान का आंकलन किया जाए तथा उनको मुआवज़ा दिया जाए । उन्होंने कंपनी तथा ठेकेदारों के कार्य की गुणवत्ता का आकलन करने की मांग की तथा ब्रैरेस्ट दीवारें जो सड़क पर से दो दो तीन तीन फीट ऊपर से उठाई गई हैं उनकी रकम रोकने और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।