हिमाचल प्रदेश में छह अगस्त तक खूब बरसेंगे बादल,विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में माॅनसून का सिलसिला जारी है और छह अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, सोलन, मंडी, सिरमौर और चंबा में शनिवार को भारी बारिश होगी।

Ads

यह भी पढ़ेंः- ठेकेदार गलत ढंग से काम करके कर रहे राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान – स्वाभिमान पार्टी

राज्य के इन क्षेत्रों में दो व तीन अगस्त को भी भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर तक मौसम साफ बना रहा।मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में छह अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। कई क्षेत्रों में तीन.चार अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी।