कोरोना ब्रेकिंग: मंत्री के बाद अब भाजपा विधायक निकले संक्रमित

0
5
भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी
भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन/शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में भाजपा सरकार में नवनियुक्त मंत्री सुखराम चौधरी के बाद अब भाजपा विधायक भी कोरोना  संक्रमण की चपेट में आ गए है। कोरोना की चपेट में आने वाले सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी हैं। मंगलवार देर शाम इनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर डी धीमान ने की है। भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी को आईजीएमसी शिमला शिफ्ट किया जा चुका है। उन्हें आईजीएमसी शिमला लाने की पुष्टि आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज ने की है।

मंगलवार को जहां मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले के 14 लोग पाजिटिव आए हैं तो देर शाम भाजपा विधायक के संक्रमित होने की खबर चिंताजनक है। इससे पहले भी उनके सुरक्षा दस्ते से पांच लोग पाजिटिव आए हैं। अब तक मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले के 19 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री और दो अन्य मंत्री भी क्वारंटाइन हो चुके हैं। कुछ दिन पहले सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र से आईएएस बनी मुस्कान जिंदल के साथ परमजीत सिंह पम्मी मुख्यमंत्री के साथ भेंट कर चुके हैं। हालांकि इस भेंट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई गई थी। परमजीत सिंह पम्मी इससे दो दिन पहेल ही पंजाब से वापिस लौटे हैं। बता दें कि भाजपा खेमे में कोरोन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख विपक्ष भी हमलावर रूख अपनाए हुए हैं। विपक्ष पहले ही आरोप लगा चुका है कि प्रदेश कोरोना काल में भी सरकार रैलियों व स्वागत कार्यक्रमों का न केवल आयोजन कर रहा है बल्कि ऐसे कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग व कोरोना के लिए बनाए गए अन्य नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं अभी तक मंत्री सुखराम चौधरी के स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं आया है। उनकी स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है।