उत्तराखंड में कम होने के बजाय तेजी से बढ़ रहा कोरोना,  एक्टिव केस हुए 7846

खबर के साथ सांकेतिक फोटो
खबर के साथ सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

देहरादून। सूबे में कोरोना की रफ्तार कम होने के बजाए तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना 1334 नए मामले सामने आए। जबकि 7 लोगों की जान चली गई। अब राज्य में एक्टिव केस 7846 हो गए हैं। इसके अलावा राज्य में 1767 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/now-former-chief-minister-virbhadra-singh-arrested-by-corona-chief-minister-expressed-concern/

सोमवार की देर सायं मिले को आए हेल्थ बुलेटिन में अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 3, चमोली में 7, चंपावत में 7,देहरादून में 554, हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114, पौड़ी गढ़वाल में 70,पिथौरागढ़ में 3,रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी गढ़वाल में 56,उधम सिंह नगर में 89 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।