इस्तीफा देने से कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता तो देश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों को देना चाहिए इस्तीफा – राजीव सैजल

0
3
आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश में नवंबर  महीने से कोरोना संक्रमण के मामलों और मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से प्रदेश सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए शादी और अन्य समारोह पर कुछ पाबंदियां लगाई है।इन पाबंदियों के कारण कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में गिरावट भी हुई है।

       स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेजल का मानना है कि कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए अभी इन पाबंदियों का रहना जरूरी है।उन्होंने कहा कि 14दिसंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इन पाबंदियों पर फैंसला लिया जाएगा लेकिन अभी इन पाबंदियों का रहना बहुत आवश्यक है जब तक संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट नही आ जाती और कोरोना कड़ी नही टूट जाती। डॉ सेजल ने कहा कि गत एक माह के दौरान त्योहारों तथा अन्य समारोह के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण के  मामलों में भारी संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आने वाले 15 या 20 दिन काफी कठिनाई भरे हो सकते हैं जिसके चलते इन पाबंदियों और  इससे संबंधित उपायों पर  तीव्रता से कार्य करने की आवश्यकता है।
 वही उन्होंने  विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग पर कहा कि अगर इस्तीफा देने से कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता तो देश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए यह एक बहुत ही सरल उपाय होता। उन्होंने विपक्ष  को आड़े  हाथों लेते हुए कहा कि सबसे पहले यह फार्मूला कांग्रेस शासित प्रदेशों को देना चाहिए क्योंकि पंजाब में भी काफी हालात बिगड़े हैं।  प्रदेश मैं प्रबंधन बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि  वह स्वयं कोविड वार्ड में गए हैं  और  कोरोना संक्रमित मरीजों से बातचीत की है और उनका कुशल क्षेम जाना है। उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष ने कोरोना संक्रमित मरीजों की पीड़ा को जाना है क्या कभी उन्होंने उनके दर्द को जाने का प्रयास किया है। उन्हें भी चाहिए कि वह कोरोना संक्रमित मरीजों की पीड़ा व दर्द को समझे वह जाने यह समय राजनीति करने का नहीं है।
 स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण की दवा के बारे में बात करते हुए कहा कि जब भी यह दवा आएगी उसको वितरण करने संबंधी सभी तैयारियां की जा रही है और इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी। वहीं उन्होंने कहा दवा को रखने के लिए एक तापमान की आवश्यकता है जिसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं और सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन प्रदान की जाएगी