जिला हमीरपुर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 281, एक्टिव केस हुए 11

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। जिला में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 11 रह गई है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि रविवार रात को जारी बुलेटिन में जिला में कोरोना पॉजीटिव के दो नए मामले आए, जबकि तीन लोग ठीक भी हुए।
यह भी पढ़ेंः- एपीजी विश्वविद्यालय प्रशासन ने फर्जी डिग्री की अफवाहों पर जताया विरोध
इस प्रकार जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 281 हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 267 लोग ठीक हो चुके हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस समय जिला में एक्टिव केस केवल 11 रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार रात को प्राप्त रिपोर्ट में पॉजीटिव पाए गए दो लोगों में बड़सर के गांव नेउल डाकघर कुसवाड़ की 60 वर्षीय महिला शामिल है। वह 10 जुलाई को अपने पति, भाभी और उसकी दो बेटियों के साथ टैक्सी में दिल्ली से आई थी। उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था।
दूसरा पॉजीटिव व्यक्ति बड़सर के गांव गरडी डाकघर बल बिहाल का निवासी है।
 यह 35 वर्षीय व्यक्ति झारखंड से पटना तक सडक़ मार्ग से और वहां से दिल्ली-चंडीगढ़ तक हवाई मार्ग से तथा चंडीगढ़ से 11 जुलाई को टैक्सी से अपने गांव पहुंचा था। उसे भी घर में क्वारंटीन किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन दोनों पॉजीटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार रात को जिला में तीन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें नादौन के गांव करडोह डाकघर पनयाली का 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। नालटी क्षेत्र के गांव पलसन के 30 वर्षीय युवक और गलोड़ क्षेत्र के गांव भालु डाकघर हड़ेटा की 60 वर्षीय महिला की फॉलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। स्वस्थ हुए इन तीनों लोगों को घर भेजा जा रहा है, जहां वे गृह संगरोध में रहेंगे।

Ads