पांवटा में दो बदमाशों ने पिता-पुत्र पर चलाई गोलियां, आरोपी फरार

पुलिस ने मौके से बरामद किए तीन कारतूस, बदमाशों को पकड़ने में जुटी पुलिस

0
182

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन के पांवटा साहिब उपमंडल में देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने पिता-पुत्र पर गोलियां चला दी जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ेंः- जिला हमीरपुर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 281, एक्टिव केस हुए 11
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम को बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने पिता और आठ साल के मासूम पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस दौरान पिता व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। दोनों के चिल्लाने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। इस वारदात से व्यक्ति व उसका बेटा सहमे हुए हैं। रात में अंधेरा होने के कारण वह दोनों बदमाशों को पहचान नहीं पाए हैं। इसी बीच पावंटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने कहा रात को ही घटनास्थल का जायजा लिया हैए इस दौरान मौके से इस्तेमाल किए गए तीन कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होनें कहा कि इस मामले में फॉरेंसिक की राय भी ली जा रही है और आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here