कर्मचारी महासंघ चलाएगा कर्मचाारियों और मजदूरों की मांगों को लेकर 'सरकार जगाओ सप्ताह' अभियान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदेश में भी कर्मचारियों और मजदूरों की मांगों को लेकर हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ 24 से 30 जुलाई तक श्सरकार जगाओ सप्ताहश् मनाया जाएगा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एनआर ठाकुरए वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर और महामंत्री गोपाल झिलटा ने कहा कर्मचारी महासंघ और भारतीय मजदूर संघ मिलकर 27 जुलाई को जिलास्तर पर प्रदर्शन कर जिलाधीश के माध्‍यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। इसके बाद 30 जुलाई तक कार्यक्रम जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः- पांवटा में दो बदमाशों ने पिता-पुत्र पर चलाई गोलियां, आरोपी फरार
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ढाई वर्ष में कर्मचारी मांगों को लेकर उदासीन रही है। अब तक सरकार की तरफ से कोई ऐसी सार्थक पहल नहीं हुई हैए जिसमें कर्मचारियों को राहत मिल सके। महासंघ की मुख्य मांगों में वेतन आयोग की रिपोर्ट को पंजाब सरकार का इंतजार किए बगैर अविलंब लागू करनाए पुरानी पेंशन की बहालीए फ्रीज डीए को बहाल करना, जेसीसी की बैठक जल्द बुलाना, 56 सूत्रीय मांग पर चर्चा और समाधान करना, कर्मचारी और श्रमिक विरोधी नीतियों को बर्खास्त करने की मांग की है। इसके अलावा निजीकरण और ठेका प्रणाली को समाप्त करनाए रद्द श्रम कानूनों को बहाल करनाए कर्मचारी-श्रमिकों की वेतन विसंगतियां दूर करने तथा उन्हें पूरा वेतन देना आदि मांगें भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को आशाए आंगनवाड़ीए मिड डे मील वर्करए 108 एंबुलेंस सेवा कर्मीए 25 जुलाई को बिजली बोर्ड और परिवहन, 26 जुलाई को सभी प्राइवेट उद्योगों के कामगार, 27 जुलाई को सरकारी कर्मचारी, 28 जुलाई को बैंक और बीमा कर्मी, 29 जुलाई को असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक तथा 30 जुलाई को निजी क्षेत्र के कर्मचारी और मजदूर इन मांगों के बारे सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे।

Ads