अब डिपुओं में साढ़े अठारह लाख राशनकार्ड धारकों को बंद पैकेट में मिलेगी चीनी

पैकेट में दी जाएगी चीनी आधा किलो और एक किलो की पैकिंग में

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश के डिपुओं में अब साढ़े अठारह लाख राशनकार्ड धारकों को चीनी बंद पैकेट में दी जाएगी। इसके लिए राशनकार्ड धारकों को प्रति किलो चीनी के दो रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। इस संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने प्रस्ताव प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः- कर्मचारी महासंघ चलाएगा कर्मचाारियों और मजदूरों की मांगों को लेकर ‘सरकार जगाओ सप्ताह’ अभियान
इसे मंजूरी मिलते ही प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारकों को पैकेट में चीनी देनी शुरू कर दी जाएगी। पैकेट व्यवस्था शुरू होने से बरसात के दौरान गीली चीनी दिए जाने की लोगों की शिकायत भी दूर होगी और इसे घर ले जाने में आसानी होगी। खाद्य एवं आपूर्ति निगम की ओर से राशन डिपो में पैकेट में चीनी आधा किलो और एक किलो की पैकिंग में दी जाएगी।

Ads