आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश के मुख्या जयराम ठाकुर के प्रधान निजी सचिव डाॅ. आरएन बत्ता की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। वहीं सचिवालय के सेक्शन आॅफिसर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसे लेकर सचिवालय का आयुर्वेद ब्रांच भी सील किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव को पिछले पांच दिनों से बुखार था और मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
आपकों बता दें बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं जोकि अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन समारोह में कई बड़े नेता और अधिकारियों से मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपर्क में भी वह आए थे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री व कई अन्य बड़े नेता प्रधानमंत्री के साथ मंच से लेकर सभी कार्यक्रमों में साथ रहे। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को शौरी के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट टनल उद्घाटन कार्यक्रम से एक दिन पहले ही मिल गई थी इसके बावजूद भी सुरेंद्र शौरी समारोह में शामिल हुए।