राहतः रेपिड एंटीजन टेस्ट में बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। पीएम के दौरे में कोविड टेस्ट सबसे बड़ी चेतावनी थी। लिहाजा प्रधानमंत्री दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग को खूब पसीना बहाना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह पहले से ही कसरत शुरू करनी पड़ी थी और इसी का नतीजा था कि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के कोविड पॉजिटिव होने का पता पीएम दौरे से एक दिन पहले चल पड़ा। यदि पीएम के दौरे में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव घुस जाता तो मामला गंभीर बन जाता।

सुखद खबर यह है कि विधायक सुरेंद्र शौरी के प्राइमरी कॉंटेक्ट में जो भी आया था उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है और अब सुरेंद्र शौरी भी नेगेटिव आ गए हैं।  यहां बड़ी बात यह है कि यदि विभाग सुस्त रहा होता तो पीएम के दौरे से पहले विधायक सुरेंद्र शौरी आयुसलेट न होते। सीएमओ कुल्लू सुशील चंद्र शर्मा स्वयं इस अभियान में ग्राउंड जीरो पर अपनी टीम के साथ डटे रहे तभी पीएम का दौरा कोविड फ्री  संभव हो सका। अब सवाल उठना भी लाजमी है और पीएम का दौरा देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण था। एक तरफ पीएम की सुरक्षा का ध्यान रखना था और दूसरी और देश की सुरक्षा के लिए देश को समर्पित होने बाली अटल टनल का वेसब्री से इंतजार।

ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग की जो भूमिका रही वह काबिलेतारीफ थी और इसकी आलोचना नहीं बल्कि सराहना होनी चाहिए। इतने लोगों का एक साथ हर जगह भुंतर एयरपोर्ट से लेकर धुंधी तक कोविड टेस्ट के पुख्ता इंतजाम अपने-आप में एक मिसाल थी। इस परिस्थिति में पीएम के साथ बैठने बाले और स्वागत में खड़े लोगों की एक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव होती तो पूरा इंतजाम धराशाही करके फिर दूसरा प्लेटफार्म करना पड़ना था। स्वास्थ्य विभाग के जो इंतजाम थे वे पुख्ता थे और बंजार के विधायक की रिपोर्ट आते ही उन्हें आयुसलेट करवाया गया और इस खतरे को टाले जाने में विभाग कामयाव रहा।

  उधर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि आज मेरा व मेरे प्राइमरी सम्पर्क में आए लोगों का बंजार में कोरोना रेपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया और मेरी व मेरे प्राइमरी सम्पर्क में आए सभी लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मुझे और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। इसके बाबजूद मैं अपना आइसोलेशन का समय पूरा करूंगा।