आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
हमीरपुर। जिला में मंगलवार को आरटी पीसीआर टैस्ट में 2 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में उपचाराधीन 74 वर्षीय व्यक्ति की ट्रूनाट रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसकी दोबारा पुष्टि के लिए करवाए गए आरटी पीसीआर टैस्ट में भी वह पॉजीटिव पाया गया है।
इसी प्रकार कोरोना जैसे लक्षण वाले 42 वर्षीय व्यक्ति की आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। पहले यह व्यक्ति रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजीटिव पाया गया था। पुष्टि के लिए इस व्यक्ति का आरटी पीसीआर टैस्ट करवाया गया और उसमें भी रिपोर्ट पॉजीटिव ही आई है।
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए 41 सैंपल लिए गए और ये सभी नेगेटिव पाए गए हैं।