कोरोना अपडेट: एक दिन में 109 संक्रमित मामलों के साथ दूसरी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज, इससे पहले 20 जुलाई को आए थे रिकॉर्ड 110 मामले

मंडी में अतिरिक्त महाधिवक्ता पत्नी और चार साल के बेटे सहित संक्रमित, सोलन में 43 में से 41 बीबीएन के मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन/सिरमौर/कांगड़ा/मंडी/चम्बा/हमीरपुर,बिलासपुर। प्रदेश में वीरवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गईं है। यहां आज पिछले 24 घण्टों के दौरान 109 मामले सामने आये हैं जबकि इस से पहले 20 जुलाई को प्रदेश में एक ही दिन में 110 रिकॉर्ड मामले सामने आए थे।
आज सोलन जिले में सर्वाधिक 43, सिरमौर में 37, कांगड़ा में 11, मंडी सात, चंबा और हमीरपुर में दो-दो, शिमला- बिलासपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है।  सिरमौर के गोविंंदगढ़ मोहल्ला नाहन से गुरुवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 2 ददाहू से और 1 मामला कुंज विहार पावंटा साहिब से आया है जबकि 5 मामले वैली आयरन पावंटा साहिब के हैं जो पहले से संक्रमित कामगारों के संपर्क में आए थे। इसके अतिरिक्त, ददाहू के दो पुरुषों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिनकी उम्र 30 वर्ष और 42 वर्ष है। इसी प्रकार, कुंज विहार पावंटा साहिब के 32 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक 5 रिपीट मामलों में सभी पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र 22 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच है और सभी वैली आयरन पावंटा साहिब के कामगार हैं जो पहले से ही क्वारंटीन थे। मंडी के बल्ह क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती, 48 वर्षीय महिला और थुनाग का 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। करसोग के शाहौट से कोरोना संक्रमित बच्ची के दादा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, अब ट्रांसफर्स पर पूरी तरह रहेगा बैन
कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा के संगठनात्मक जिला प्रवक्ता के संपर्क में आने के बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता भी पत्नी और चार साल के बेटे समेत पॉजिटिव निकला है। अतिरिक्त महाधिवक्ता गुरुवार सुबह शिमला से मंडी लौटा है।  सोलन जिले में कोरोना के 43 मामले आए हैं। इनमें बीबीएन के 41 और सोलन के दो मामले शामिल हैं।
बीबीएन के रिगले उद्योग में कोरोना के आए मामलों के बाद इनके संपर्क में आए 25 लोग पॉजिटिव आए हैं। बीबीएन के रिगले उद्योग में 25 द्वितीय संपर्क वाले और सात यात्री शामिल है। स्कूल में क्वारंटीन छह लोग और चिकित्सकों के परामर्श पर रैंडम सैंपल में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सोलन में संक्रमितों के संपर्क वाले दो लोग शामिल हैं। अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जिला में 43 लोग पॉजिटिव आए हैं जिसमें से 41 बीबीएन और दो सोलन के मामले शामिल हैं।
चंबा में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मेघालय से लौटा डलहौजी का 42 वर्षीय व्यक्ति और बिहार से किहार आया 37 वर्षीय मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिला हमीरपुर में दो कोरोना मामले आए हैं। सुजानपुर क्षेत्र का 66 वर्षीय बुजुर्ग और भारेजं का 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
शिमला जिले के रामपुर में आईटीबीपी का जवान पॉजिटिव पाया गया है। बिलासपुर में भी एक मामला पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1834 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 671 हैं। 1136 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 31 और मरीज ठीक हो गए हैं। 10 की मौत हो चुकी है और 15 राज्य के बाहर चले गए हैं।

Ads