कोरोना अपडेट: चंबा से सेना के दो जवानों सहित तीन जिलों से 12 मामले, कुल संक्रमितों की संख्या पंहुची 2282 पर

जोनल अस्पताल मंडी का ऑपरेशन थियेटर भी सील, सक्रिय मामले पंहुचे 1029 पर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चंबा/बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रण के बढ़ते मामलों ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक प्रदेश के तीन जिलों से 12 लए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें शिमला में मां-बेटी सहित दो, चंबा में सेना के दो जवानों सहित सात और बिलासपुर से तीन नए मामले आज दर्ज किए गए हैं। आज दो जिलों से आठ लोग ठीक भी हुए हैं। नमें शिमला जिला से छह और कुल्लू से दो लोग शामिल हैं।
चंबा में सेना के दो जवानों समेत चुराह, समोट और किहार क्षेत्र से नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं, शिमला शहर में मंगलवार सुबह कोरोना के दो और मामले आए हैं। शहर के लोअर बाजार के एक कारोबारी की पत्नी और बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई है। दोनों पिछले सप्ताह दिल्ली से लौटी थीं और जाखू स्थित अपने घर पर होम क्वारंटीन थीं।
एसडीएम शिमला शहरी मंजीत शर्मा ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमितों के घर व भवन को सील कर दिया गया है। संक्रमितों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं कारोबारी की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद लोअर बाजार के कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है। वे अपनी दुकानें दो दिन तक बंद करने की बात कर रहे हैं जबकि उपायुक्त शिमला खुद भी सुबह लोअर बाजार के कारोबारियों के साथ बात करने पंहुचे। बिलासपुर जिले में तीन नए कोरोना मरीज आए हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब के रहने वाले युवक की रोहड़ू में मौत, मचा हड़कंप
वहीं जोनल अस्पताल मंडी में कोरोना जैसी महामारी के दौरान अस्पताल प्रबंधन की कोताही सामने आई है। यहां एक महिला का रसौली का ऑपरेशन बिना कोविड टेस्ट लिए ही कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला में जब कोरोना लक्षण दिखे तो प्रारंभिक टेस्ट में वह पॉज़िटिव निकली। जिसके बाद हडकंप मच गया। महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा है।
ऑपरेशन  थियेटर व वार्ड को सील कर दिया गया है। डॉक्टर व अन्य स्टाफ आईसोलेट कर दिया गया है। प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। वहीं, अब अस्पताल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अस्पताल का लेबर रूम और गायनी वार्ड पहले से ही सील है। अब ऑपरेशन थियेटर भी सील होने से प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर सीएमओ डा. देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2282 पहुंच गया है। 1029 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1224ठीक हो चुके हैं।  आठ और मरीज ठीक हो गए हैं।कोरोना से 12 की मौत हुई है और 15 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।

Ads