दलित शोषण मुक्ति सभा ने किया उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

दलित सभा ने की विमला देवी की हत्या पर परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला में दलित शोषण मुक्ति सभा ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार का रवैया दलित विरोधी है। दलित शोषण मुक्ति सभा ने हार्ट अटैक से जान गंवा चुके सरकारी ठेकेदार राजेश भारती की कुमारसेन कार्यालय में किये गये काम की बची हुई पैमेंट उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी भारती के 3 लाख 28 हज़ार के बिल अभी तुरंत भुगतान करने की मांग की है। इसके अलावा दलित सभा ने विमला देवी की हत्या पर परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना अपडेट: चंबा से सेना के दो जवानों सहित तीन जिलों से 12 मामले, कुल संक्रमितों की संख्या पंहुची 2282 पर
साथ ही दलित शोषण मुक्ति सभा ने प्रदेश में दलितों के साथ बढ़ रहे भेदभाव की घटनाओं को भी खत्म करने की मांग की है। दलित शोषण मुक्ति सभा ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में दलितों के साथ भेदभाव की घटनाएं लगातार बढ़ती चली जा रही है और प्रदेश से सरकार इन घटनाओं को रोकने में असफल है।

Ads