कोरोना अपडेट: एक ड्राइवर सहित मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले के 13 सुरक्षा कर्मी संक्रमित, अब तक कुल 17 संक्रमित

कोरोना संक्रमण का नया मामला
कोरोना संक्रमण के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चंबा/कांगड़ा/कुल्लू/मंडी/शिमला/ऊना। राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास से मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात 13 सुरक्षा कर्मी संक्रमित निकले हैं। इनमें एक ड्राइवर भी शामिल हैं। हालांकि ये सभी पहले से ग्रांड होटल में क्वारंटाइन में थे, फिर भी मंगलवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर को सेनिटाइज किया गया। ये सभी संक्रमित पहले से आए सुरक्षा कर्मियों के प्राथमिक संपर्क हैं। इसी के साथ आज शिमवला से कुल 13 मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी मुख्यमंत्री के सुरक्षाल काफिले से एच पायलट के ड्राइवर सहित पांच सुरक्षा कर्मी संक्रमित निकले हैं। अब मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले से कोरोना संकमित होने वाले कर्मचारी कुल 17 हो गए हैं।

Ads

वहीं चंबा जिले के मंगला और चुराह में भी दो नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यहां 27 वर्षीय महिला पहले से संक्रमित आए व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है।  जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 98 हो गई है। अब तक 197 मरीज ठीक हो चुके हैं।

सके अलावा आज कुल्लू जिला से भी 11 नए मामले सामने आए हैं। कुल्लू पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार आज आए 11 पॉजिटिव केसों में नग्गर से 6 मजदूरों, 3 प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स व 2 हैदराबाद और हरियाणा से आए लोग शामिल हैं। ये सभी लोग क्वांरटाइन में थे। मंडी जिला से देर शाम 14 नए संक्रमण के मामले सामने आए है। ये लोग मजदूर हैं और सुंदरनगर के एक होटल में क्वारंटाइन थे। इन सभी को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है।

इसी के साथ जिला ऊना से भी शाम को 11 और कांगड़ा से चार एन मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा आज तीन जिलों से 17 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें चंबा व कांगड़ा से आठ-आठ व शिमला से एक मरीज ठीक होने वालों में शामिल हैं। आज आए नए संक्रमण के मामलों के बाद अब प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4230  पहुंच गया है। 1320 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2851  मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से 17 की मौत हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।

कोरोना संक्रमित महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत

वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर की गई रायपुर सहोड़ा की 70 वर्षीय महिला की मंगलवार को पीजीआई में मौत हो गई। उक्त महिला को  10 अगस्त को ऊना अस्पताल में भर्ती किया गया था और तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसे 13 अगस्त को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया। जहां 14 अगस्त को महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। मंगलवार को इलाज के लिए संक्रमित महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि पंचायत प्रधान पूजा सहोड़ ने की है।