प्रदेश में आज कोरोना वायरस ने एक और जान ले ली। हमीरपुर जिला में कोरोना के कारण प्रदेश की 13वीं मौत शनिवार रात दर्ज की गई है। जिला के एक 74 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना के कारण जिंदगी से अपनी जंग हार गए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: ऊर्जा मंत्री की पत्नी भी संक्रमित, सात जिलों से 92 नए मामले, कुल मामले हुए 3242
बुजुर्ग को 28 जुलाई को हमीरपुर से मंडी नेरचौक अस्पताल शिफ्ट किया गया था। बुजुर्ग काफी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे साथ ही अनीमिया से भी जूझ रहे थे। हमीरपुर के इन बुजुर्ग का नेरचौक में डाइलिसिस किया गया था और शनिवार रात 9.30 बजे इनकी मौत ही गई है।
मौत की पुष्टि नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीवानंद चौहान ने की है। हमीरपुर जिले में इस मौत के साथ ही जिले का मौत का आंकड़ा चार पर पहुंच गया है जबकि प्रदेश की ये 13वीं मौत है। इसके अलावा कांगड़ा व मंडी में तीन-तीन, शिमला में दो और सिरमौर जिले में एक मौत अभी तक हुई है।