कोरोना अपडेट: शिमला में 22 मामले, रामपुर में 18 आईटीबीपी जवान तो रोहड़ू के महेंदली में दो मजदूर संक्रमित, किया सील

बिलासपुर में पति संग गर्भवती महिला सहित तीन व चंबा में दो नए मामले, कुल आंकड़ा पंहुचा 1548

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में सोमवार को कोरोना के 22 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन की परेशानी कुछ बढ़ सकती है।  इसी के साथ आज बिलासपुर से तीन और चंबा में दो मामले सामने आए हैं। रामपुर में ज्यूरी कॉलोनी में एसजेवीएनएल में संस्थागत क्वारंटीन आईटीबीपी की 43 वीं बटालियन के जवानों के लगातार पॉजिटिव आना जारी है। आज ज्यूरी में नए 18 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है।
19 केस पहले आने के बाद एक साथ 18 नए केस आने से प्रशासन और आईटीबीपी मैनेजमेंट भी सकते में आ गया है। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने पुष्टि करते हुए बताया कि 41 जवानों के सैंपल  कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें: भट्‌ठाकुफर फल मंडी में लैंड स्लाइड होने से सेब की पेटियां दबी ,उपायुक्त शिमला पंहुचे मौके पर 
वहीं रोहड़ू के महेंदली में उतर प्रदेश के आजमगढ़ से आए दो मजदूर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। दोंनों ही होम क्वारंटीन थे। इनकी आयु 24 व 55  साल है। एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने कहा कि संबंधित एरिया को सील किया जा रहा है।  राजधानी शिमला में जतोग और भट्टाकुफर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। अब जिला में कुल संक्रमण के 93 मामले हो चुके हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 47 हो चुकी है।
वहीं बिलासपुर के मोरसिंघी में गर्भवती महिला, उसका पति और एक अन्य युवती संक्रमित पाए गए हैं। चंबा जिले में बिहार और आगरा से लौटे महिला,  पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों होम क्वारंटीन थे। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि दोनों को कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया जाएगा।
सोमवार को दोपहर तक तीन जिलों से आए 27 मामलों के साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1548 हो चुकी है जबकि 1060 लोगों के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में सक्रिय मामले 462 हैं। अब प्रदेश से बाहर गए संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 15 है जबकि नौ मौतें प्रदेश के खाते में दर्ज हैं।

Ads