आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौत सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी जिला मंडी के नेरचैक कोविड अस्पताल में कुल्लू की रहने वाली 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। इसे मिलाकर कोरोना से मरने वाली मौतों का आंकड़ा 240 तक पहंुच गया हैं तथा कोरोना संक्रमितों की संख्या 16900 के पार चली गई है और 2856 एक्टिव मामले हो गए है। वहीं कोरोना अब तक 13861 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।