कोरोना अपडेटः शुक्रवार को जिला हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर से कोरोना के आए 40 नए मामले

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर/कांगड़ा/ सिरमौर ।  प्रदेश में शुक्रवार को भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिनमें से जिला हमीरपुर से पांच और जिला सिरमौर से पांच जबकि जिला कांगड़ा से कोरोना के 29 नए मामलों ने दस्तक दी है। जिला हमीरपुर में शुक्रवार को कुल 5 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से चार लोगों की पुष्टि आरटी पीसीआर टैस्ट में और एक महिला की पुष्टि रैपिड एंटीजन टैस्ट में हुई है।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए शुक्रवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में कुल 42 सैंपल लिए गए, जिनमें से हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर एक कृष्णानगर की 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। आरटी पीसीआर टैस्ट में पॉजीटिव पाए गए लोगों में बारीमंदिर क्षेत्र के गांव चाहर का 23 वर्षीय युवक, जगरूपनगर का 24 वर्षीय युवक और बिलासपुर जिले के तलाई क्षेत्र के गांव भगतपुर की 30 वर्षीय महिला शामिल है। ये तीनों लोग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क के कारण पॉजीटिव हुए हैं। इनके अलावा सुजानपुर के वार्ड नंबर 9 की 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।   इसके अलावा टांडा अस्पताल में एक स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा में 29 और जिला सिरमौर और हमीरपुर में कोरोना के पांच – पांच नए मामले आए है।