कोरोना अपडेट: प्रदेश के पांच जिलों से 40 नए मरीज, कुल संक्रमित हुए 1141

सोलन में एक साथ 33 मामले आने से हड़कंप, 29 टेक्सटाइल मिल, दो अर्की और दो झाड़माजरी से

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन/मंडी/ऊना/चम्बा। प्रदेश में गुरुवार को दिनभर की शांति के बाद पांच जिलों से 40 नए मामले सामने आए हैं। इनमे सबसे ज्यादा 33 मामले जिला सोलन से हैं। यहां कोरोना के एक साथ 33 मामले आने से हड़कंप मच गया है।  इनमें से 29 मामले सारा टेक्सटाइल मिल के हैं। यहां काम करने वाला एक कामगार कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों के टेस्ट लिए गए। जिनमें से गुरुवार को 29 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि चार अन्य मामलों में दो अर्की के और दो झाड़माजरी के हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने पुष्टि की है।
वहीं, ऊना जिले में भी दो नए केस आए हैं। एक पॉजिटिव मामला हरोली उपमंडल के भदसाली का है। गगरेट उपमंडल की 80 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। पंजाब से लौटी संक्रमित महिला होम क्वारंटीन थी।
जिले में अब तक कोविड-19 के 133 मामले आ चुके हैं। सीएमओ डॉ. रमन कुमार ने दो पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव दो लोगों को उपचार के लिए खड्ड स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को आईसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: रोहड़ू में एक स्थानीय व दो कश्मीरी युवा संक्रमित, मचा हड़कंप
मंडी सदर क्षेत्र का एक 36 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित पहली जुलाई को केरल से लौटा है और होम क्वारंटाइन था।
वहीं चंबा जिले में भी एक पॉजिटिव मामला आया है। बुधवार को लिए सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। संक्रमित नोएडा से लौटा था और चवाड़ी में क्वारंटीन था। संक्रमित को कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया जा रहा है।
वहीं जिला शिमला के रोहड़ू में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आये हैं। इनमें एक दिल्ली से लौटा स्थानीय युवा और दो जम्मू-कश्मीर से यह आये दो युवा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है।
ये युवा बीती 2-3 जुलाई को यहां पहुंचे थे। इनमे से दिल्ली से लौटे युवा को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में संस्थागत क़वारन्टीन किया गया था जबकि जम्मू-कश्मीर से आये युवाओं को एचपीएमसी बिल्डिंग के नजदीक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के चौकीदार हट में गृह संगरोध में रखे गए थी। इन युवाओं की उम्र 22, 23 व 27 साल है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1141 हो गई है। 284 सक्रिय मामले हैं। अब तक 833 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। 13 राज्य के बाहर शिफ्ट हो गए हैं। गुरुवार को राज्य में 13 और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

Ads