मौसम: दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय होने से मूसलाधार बारिश, भूस्खलन, पेड़ गिरने व मकानों की छतें उड़ने से जनजीवन हुआ प्रभावित

लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़ बाकी जिलों में 11 जुलाई को भारी से भारी बारिश की चेतावनी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने से राजधानी समेत राज्य के पांच जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान मूसलाधर बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर और चंबा में मूसलाधार बारिश हुई। जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन, पेड गिरने और लोगों की छतें उड गई। इस बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। नदियों और नालों के जलस्तर में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। इससे कई क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।
मौसम विभाग ने आगामी 10 व 11 जुलाई को प्रदेश के कुछ भागों में भारी बर्षा की चेतावनी और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते अनेक जगहों पर पहाड़ों से पत्थर गिरने, ल्हासे गिरने व नदी-नालों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: प्रदेश के पांच जिलों से 40 नए मरीज, कुल संक्रमित हुए 1141
उपायुक्त कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा ने लोगों और पर्यटको  को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलते समय सावधारी बरतें। पहाड़ों व नदी-नालों की ओर रूख न करें, बच्चों व बुजुर्गों को घरों जाने से रोकें। उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों को पहाड़ों की ओर पार्क न करें, वाहन संभल कर चलाएं और रात्रि के समय वाहनों को बिल्कुल  न चलाएं।
डाॅ. मनमोहन सिंह ने कहा कि लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य 10 जिलों में 11 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और गरज के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। 14 जुलाई तक समूचे प्रदेश में मानसून की व्यापक बारिश होने की संभावना है।

      इस अवधि में जुब्बड़हट्टी में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि नादौन, सिओबाग और उना में 18, भुंतर, मनाली और अंब में 17, बैजनाथ, कोठी और सुजानपुर टिहरा 16 और गोहा में 15 मिमी, शिमला में 8.9 और कुफरी में 6.0 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई ।
गुरूवार को सबसे अधिक पारा ऊना में 34.8 डिग्री रहा जबकि शिमला में 25.7, सुंदरनगर 33.7, भुंतर 34.4, कल्पा 26.0, धर्मशाला 30.8, नाहन 29.1, सोलन 31.0, कांगडा 33.6, बिलासपुर 33.5, हमीरपुर 33.2, चंबा 31.1, डलहौजी 21.9 और केलांग 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया
Ads