आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चंबा/कांगड़ा/मंडी/सिरमौर./बिलासपुर/हमीरपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सख्या में लगातार रोज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी पांच बजे के मेडिकल बुलेटिन में रविवार शाम पांच बजे तक प्रदेश के पांच जिलों में 41 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सिरमौर से 34 मामले सर्वाधिक हैं जबकि हमीरपुर में चार, कांगड़ा, मंडी व शिमला दो-दो और और बिलासपुर व चंबा से एक नया मामला दर्ज हुआ है। सी के साथ आज चार जिलों से 35 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 22 लोग कुल्लू से जबकि हमीरपुर से नौ और बिलासपुर व ऊना से दो-दो मरीज ठीक हो गए हैं।
रविवार को सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें छह माह की बच्ची, एचआरटीसी के चालक-परिचालक सहित 34 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। नाहन शहर में संक्रमित पाए जाने वालों में अधिकतर कालाअंब के उद्योग में कार्यरत कर्मचारी भी बताए जा रहे हैं। पॉजिटिव मामलों में कच्चा टैंक नाहन में सात मामले एक साथ सामने आए हैं। यहां सात, 13 और 14 वर्ष के बच्चों के साथ ही 26 वर्ष का युवक, 63 और 81 वर्ष के बुजुर्ग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसक हलावा तालों सेरटा में छह माह की बच्ची, 54 और 46 वर्ष के व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। एचआरटीसी में कार्यरत 26 और 38 वर्ष के चालक-परिचालक भी संक्रमित हो गए हैं।
इसके अलावा नाहन के गाढा में 20 वर्ष तथा डाबों मोहल्ला में 45 वर्ष का व्यक्ति पॉजिटिव आया है। शाम को आई रिपोर्ट में 12 और लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें पहले संक्रमित हुए एक शख्स के संपर्क में आने से आईटीआई नाहन क्षेत्र से दो, रामकुंडी में दो लोग पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा कालाअंब के एक उद्योग का कर्मी, नाहन का 25 वर्षीय युवक, फार्मा कंपनी कालाअंब के दो कर्मी, एक शंभूवाला, शिलाई के टटियाना से एक, पांवटा के बहराल और अमरपुर से भी एक-एक पॉजिटिव मामले आया है। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने इसकी पुष्टि की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए चार लोगों में भोरंज के खरवाड़ क्षेत्र के गांव सेउ का 55 वर्षीय व्यक्ति और बड़सर के गांव सौर की 28 वर्षीय महिला शामिल है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण इन दोनों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। गांव सलौणी में सहारनपुर से आया 35 वर्षीय व्यक्ति और बद्दी से लौटा करोट क्षेत्र के गांव सरोल का 35 वर्षीय व्यक्ति भी पाॅजीटिव पाया गया है।
डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को ठीक हुए 9 लोगों में नादौन के गांव बटरान का 44 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वह समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा में उपचाराधीन था। इसी गांव के 28 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के गांव पुतड़ियाल के 20 वर्षीय युवक, चैरी क्षेत्र के गांव स्पाहल की 7 वर्षीय बच्ची और 66 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, बड़सर के गांव घोड़ी की 56 वर्षीय महिला, गौना के 48 वर्षीय व्यक्ति, चकमोह क्षेत्र के गांव बहल अर्जुन के 58 वर्षीय व्यक्ति और पुतड़ियाल क्षेत्र के गांव जंगल के 21 वर्षीय युवक की फाॅलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। ये लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
कांगड़ा जिले में दो और चंबा में एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। बिलासपुर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस आया है।
आज आए नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4941 पर पंहुच गई है जबकि 3367 लोगों के ठीक होने के बाद प्रदेशभर में अब 1498 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश में 1,94,367 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट लिए गए हैं जबकि इनमें से 1,87,663 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी प्रदेश की विभिन्न कोविड टटेस्ट लैब्स में से 1768 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है जबकि रविवार को 1785 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इनमें से अभी 1602 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 166 पिछले कल के सैंप्लस की जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है। आज तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 पर पंहुच गई है। इनमें से 15 लोगों ने केवल अगस्त माह में और दस लोगों ने पिछले चार दिनों में अपनी जांन गंवाई है।