कोरोना अपडेट: प्रदेश में कोरोना ने फिर तोड़े रिकार्ड, सर्वाधिक 460 मामले, दस हजार पार संक्रमितों का आंकड़ा

0
6
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला/बिलासपुर/चंबा/हमीरपुर/कांगड़ा/मंडी/कुल्लू/किन्नौर/लाहौल-स्पिति/सिरमौर/सोलन/ऊना। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच बुधवार को एक बार फरि कोरोना ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए एक दिन में सबसे अधिक आंकड़ा दर्ज किया है। बुधवार को प्रदेश बर से कोरोना के 460 रिकार्ड मामले सामने आए हैं। इससे पहले 445 मामलें एक दिन के सर्वाधिक आंकड़ों के तौर पर दर्ज थे। एक मौत भी हुई है जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 89 पर पंहुच गई है।

आज सोलन में सबसे ज्यादा 117 नए मामले आए हैं। शिमला 51,  मंडी में 58,  कुल्लू 8, ऊना 31, लाहौल-स्पीति 46, कांगड़ा में 92, हमीरपुर 4, बिलासपुर 13, किन्नौर 14, सिरमौर में 14 और चंबा में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडलीय आयुक्त मंडी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यहां तीन डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंत्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में शेयर की है। मंत्री ने देवी-देवताओं का धन्यवाद करने के साथ उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देने वाले लोगों का आभार जताया है। साथ ही कहा कि कई शुभचिंतक उन्हें लगातार फोन करते रहे, लेकिन वह उनकी कॉल रिसीव नहीं कर पाए।

शिमला में बुधवार को कोरोना के 51 नए मामले सामने आए। इसमें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) के सर्जरी विभाग का डॉक्टर भी शामिल है। शिमला के मिलिट्री अस्पताल से दो, रोहड़ू से चार, कुफ्टाधार से दो, सुन्नी से एक, संजौली से एक, बीसीएस से एक, मल्याणा से एक, विकासनगर से पांच, ठियोग से एक, खलीनी से तीन, कसुम्पटी से दो, मशोबरा से एक, ननखड़ी से एक, जुब्बल-कोटखाई से नौ, टिक्कर से चार, रामपुर से पांच, झडूता से एक, सुंदरनगर से एक और कुल्लू से एक मामला सामने आया है।

वहीं कुल्लू में कोरोना से गुजरात के सूरत के सेब व्यापारी की मौत हो गई है। 14 सितंबर को सड़क हादसे के बाद तबीयत बिगड़ने से 52 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई और बाद में इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली थी। जिला प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार भी परिजनों की उपस्थित में किया गया। टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती लंज की 75 वर्षीय महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया। सुंदरनगर के 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई। हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग की चिकित्सक और स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कांगड़ा में सात सेना के जवानों समेत 42 पॉजिटिव मरीज आए हैं। ऊना में एक और पत्रकार भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 10795 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 4146 हैं। 6531 मरीज ठीक हो गए हैं। बुधवार को 114 और मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से राज्य में 89 की मौत हो गई है।