कोरोना अपडेट: ऊर्जा मंत्री को सांस लेने में तकलीफ के चलते आईजीएमसी के आईसीयू वार्ड में किया शिफ्ट

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को सांस लेने में दिक्कत के चलते आईजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया है। पिछले कल ही मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें डीडीयू अस्पताल शिफ्ट किया गया था। शनिवार देर शाम उनको सांस लेने में दिक्कत के चलते आईजीएमसी के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना अपडेट:  प्रदेश में कोरोना से 13वीं मौत,  हमीरपुर में हुई 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत

बता दें कि सुखराम चौधरी ने अपने पीएसओ के पॉजिटिव पाए जाने पर अपना टेस्ट करवाया था, जिसमे उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। साथ ही उनकी दोनों बेटियों के साथ साथ शनिवार को उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक ने बताया कि फिलहाल सुखराम चौधरी की हालत स्थिर बनी हुई है और वे अभी बिल्कुल ठीक है।